हैदराबाद कि छात्रा ने किया कमाल, चावल के दानों पर लिख डाली पुरी भागवत गीता !

Santoshkukreti
2 min readJan 2, 2021

--

हैदराबाद कि छात्रा ने किया कमाल, चावल के दानों पर लिख डाली पुरी भागवत गीता

हैदराबाद:हैदराबाद के एक low student ने 4042 चावल के दानों पर पूरी भागवत गीता ही लिख डाली ,जी हाँ ये बिल्कुल ही सच है और ये करिश्मा कर के दिखाया है एक लौ स्टूडेंट जिनका नाम है रामगिरी स्वारिका”

रामगिरी स्वारिका हैदराबाद की रहने वाली है और ये एक माइक्रो -आर्टिस्ट है ,यहाँ आपको बता दें की रामगिरी स्वारिका को पूरी भागवत गीता को लिखने में पुरे 150 घंटे से ज्यादा का समय लिया और उनकी इसी लगन ने उन्हें “वंडर बुक ऑफ़ रिकॉर्ड “और “इंडिया बुक ऑफ़ रिकॉर्ड” मै भी जगह मिली है यहाँ आपको ये बता दे की चावल के दानों पर लिखना कोई मामूली काम नहीं है इस तरह की कला के लिए कर्मठ -प्रयास और पूर्ण रूप से फोकस की जरूरत होती है

कौन है रामगिरी स्वारिका: स्वारिका एक low student के साथ -साथ जानी मानी माइक्रो -आर्टिस्ट है और जो हैदराबाद की रहने वाली है स्वारिका अब तक २००० से भी ज्यादा माइक्रो आर्ट लिख भी चुकी है स्वरिका को राष्ट्रीय पुरूस्कार से भी नवाजा जा चूका है ,इससे पहले स्वरिका ने बालों पर संविधान की प्रस्थावाना भी लिखी है उन्हें तेलंगाना सरकार के द्वारा भी सम्मानित भी किया जा चूका है !

राष्ट्रीय स्तर पर मशहूर होने के बाद अब स्वरिका अंतरास्ट्रीय मंच पर उनका और पुरे देश का नाम रौशन करना चाहती है सोशल मीडिया पर भी स्वरिका खूब चर्चित हुई और लोग आश्चर्य चकित भी हैउनकी इस कला से

स्वरिका ने बताया की उन्हें बचपन से ही कला और संगीत मैं रूचि रहने के कारण मै ये सब कर पाई ,स्वरिका को बचपन से ही कही पुरुस्कार मिले और स्वरिका कहती है की की मैंने पिछले चार वर्ष पहले चावल के दानों पर भगवान् गणेश के चित्र के साथ माइक्रो आर्ट की शुरुवात की थी

वर्ष २०१९ में उन्हें सांस्कृति अकादमी] से पुरस्क़ृत किया गया और देश के पहले माइक्रो आर्टिस्ट का सम्मान मिला

आगे स्वरिका कहती है की वे आगे चलकर वुमन पावरमेन्ट कार्य करेगी ,और मई लौ स्टूडेंट हु तो मै भविष्य मै जज बनना चाहूंगी और वुमन को जस्टिस देने का कार्य करेंगी !

Originally published at https://www.khabardailyupdate.com on January 2, 2021.

--

--

No responses yet